संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत को शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा। वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हैं। यहां जानें पूरा मामला...


features@inext.coinKANPUR : संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड फिल्म 'पद्मावत' ढेरों कॉन्ट्रोवर्सीज के बाद रिलीज हो पाई थी पर फिल्म ऑडियंस को पसंद आई थी। अब फिल्म को लेकर नई खबर आ रही है कि 21वें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग होगी। फिल्म को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स, 'पद्मावत' इस साल की ही नहीं बल्कि सिनेमा जगत की अभी तक की सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई। फिल्म कोलेकर राजपूत संगठनों के विरोध की वजह से इसकी रिलीज कई बार टली थी।


फिल्म रिलीज होने के बाद इसे कुछ लोगों ने एक्सेप्ट किया तो वहीं कुछ लोगों ने पूरी तरह से इसे एक्सेप्ट नहीं किया। खबरों के मुताबिक शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के नॉन-कॉम्पीटीटिव सेक्शन में फोकस इंडिया के तहत 'पद्मावत' को शामिल किया गया है। यह फेस्ट 16 जून से शुरू हो चुका है जो कि 25 जून तक चलेगा। पद्मावत एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी जिसने वर्ल्ड वाइड 585 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।अलाउद्दीन और पद्मावती की शादी

फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाले एक्टर रणवीर सिंह और पद्मावती की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक दूसरे से सितंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं और अब जल्द ही बॉलीवुड के शादीशुदा कपल में शामिल होने वाले हैं। दोनों के परिवारों ने आपस में इनकी शादी को लेकर बातचीत कर ली है।  रणवीर-दीपिका की शादी की तारीख पक्की, जानें किस स्टाइल में होगी शादीरणवीर सिंह ने दिखाए सिक्स पैक एब्स, तो दीपिका बोलीं हैं सिर्फ मेरे

Posted By: Vandana Sharma