सड़े अंडे-टमाटरों से कैसे बचीं दीपिका पादुकोण जानने के लिए पढ़े
'रामलीला' का विरोधजिस जगह गरबा खेला जाना था उस मैदान पर उनकी आने वाली फिल्म रामलीला में कथित आपत्तिजनक कंटेंट पर विरोध जताने के लिए प्रदर्शनकारी जमा थे.मैदान पर मौजूद लोगों के अनुसार प्रदर्शनकारियों की दीपिका पर अंडे और टमाटरों की बौछार करने की पूरी तैयारी थी. तब तक उन्हें यह नहीं मालूम था कि फिल्ममेकर्स उस कंटेंट को फिल्म से हटाने के लिए तैयार हो गए हैं. सीन हटाने को तैयार भंसालीसोर्सेज के मुताबिक जडेजा और राबरी समुदाय के लोग एक्ट्रेस और कार्यक्रम के आयोजकों को निशाना बनाने वाले थे. हालात बेहद तनावपूर्ण थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि फिल्म के उन हिस्सों को रि डब किया गया है तब जाकर वह माने.
प्रोडक्शन टीम से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पहले ही समुदायों के सीनियर मेंबर्स को इस बात की जानकारी दे चुके थे कि फिल्म के उन हिस्सों को एडिट किया जा रहा है. यह बात उन प्रदर्शनकारियों को मालूम नहीं थी. विवाद हल होने के बाद प्रदर्शनकारी मैदान से चले गए और दीपिका ने अपनी परफार्मेंस दी. फिल्म के ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन के मुताबिक रामलीला एक बढ़िया बनी फिल्म है जो किसी समुदाय की भावनाओं को आहत या उनका अनादर नहीं करती.