नेशनल गेम्‍स में ट्रैक और फील्ड स्पर्धा के पहले दिन कल सोमवार को कई राष्ट्रीय रेकॉर्ड टूटे. जिसमें पूर्व राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की पदक विजेता दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया. दीपिका की अगुवाई में झारखंड ने 35वें राष्ट्रीय खेलों की रिकर्व तीरंदाजी स्पर्धा में दो गोल्‍ड मेडल जीतकर खुशी मनायी.


कल एथलेटिक्स में कई बड़े रिकार्ड टूटेसेना खेल नियंत्रण ने अब तक लगभग 50 गोल्ड, 16 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज समेत 81 पदक हासिल किए हैं. जिसमें महाराष्ट्र दूसरे स्थान रहा, जिसने 27 गोल्ड, 39 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज समेत 95 पदक जीतने की दावेदारी की. वहीं हरियाणा 27 गोल्ड, 18 सिल्वर और सात ब्रॉन्ज लेकर तीसरे स्थान बना है. जिससे यह साफ है कि कल एथलेटिक्स में कई बड़े रिकार्ड टूटे हैं. जिसमें ओ पी जैशा ने 5000 किलोमीटर में 15:31:37 सेकंड का रेकॉर्ड समय निकालकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि पिछला रेकॉर्ड गत चैम्पियन कविता राउत के नाम पर था. कविता राउत ने 15:54:26 सेकंड का समय निकाल कर जीत दर्ज करायी थी.केरल को पहले ही दिन जोरदार झटका लगा
वहीं दोहा एशियाई खेलों की ब्रॉन्ज मेडल विजेता जैशा शीर्ष पर काबिज रहीं. जबकि महाराष्ट्र की ललिता बाबर दूसरे और स्वाति गाधवे तीसरे नंबर पर रहीं. चौथे स्थान पर प्रीजा श्रीधरन रही तो दूसरी ओर राउत दौड़ पूरी नहीं कर सकी.  इसके अलावा पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में सेना के जी लक्ष्मण ने 13:50:05 सेकंड के समय के साथ पीला अपने नाम पर किया. महाराष्ट्र के मोहम्मद यूनिस को सिल्वर और सेना के मान सिंह को ब्रॉन्ज हासिल किया. इसके साथ ही मेजबान केरल को पहले ही दिन जोरदार झटका लगा. जिसमें स्टार लॉन्ग जंपर रंजीत माहेश्वरी क्वॉलिफाइंग दौर में गलत शुरुआत के कारण फाइनल्स में जगह बनाने में असफल रहें. पुरुषों के ट्रायथलन में सेना ने व्यक्तिगत और टीम वर्ग का गोल्ड जीता. मीनाचंद्रा ने व्यक्तिगत गोल्ड अपने नाम किया. जबकि दिलीप और गुरुदत्त के साथ मिलकर टीम वर्ग में शीर्ष पर रहें. व्यक्तिगत सिल्वर दिलीप और मणिपुर के महेश को ब्रॉन्ज मिला. इसके अलावा टीम फाइनल में गोवा दूसरे और मणिपुर तीसरे स्थान पर रहा.पुरुष टीम वर्ग का गोल्ड उत्तर प्रदेश ने जीता


महिलाओं के ट्रायथलन में गुजरात की पूजा चौरुषी ने व्यक्तिगत गोल्ड की विजेता रहीं. पल्लवी और प्रज्ञा टीम वर्ग में अव्वल दर्जे पर रहीं. व्यक्तिगत सिल्वर मणिपुर की लिंथेंइंगाम्बी और ब्रॉन्ज रानी देवी को मिला. टीम में महाराष्ट्र दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे स्थान स्थान पर रहा. तीरंदाजी में झारखंड ने महिला रिकर्व वर्ग में तीनों गोल्ड जीते. व्यक्तिगत गोल्ड लक्ष्मी रानी माझी ने जीता जिसने फाइनल में असम की सतबीर कौर सैनी को 7-3 से हराया. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका चौथे स्थान पर रही. उसे ब्रॉन्ज पदक के प्लेऑफ मुकाबले में उत्तर प्रदेश की सीमा वर्मा ने 6-2 से हराया. मिश्रित टीम और महिला टीम का ब्रॉन्ज बंगाल को मिला. पुरुष टीम वर्ग का गोल्ड उत्तर प्रदेश ने जीता जबकि असम दूसरे और सेना ने तीसरे स्थान पर अपनी मौजूदगी दर्ज करायी. वुशू में सेना के साजन लामा ने पुरुषों के ताओलू में गोल्ड जीता जबकि मणिपुर के पुंशिबा को सिल्वर और झारखंड के दीपक बहादुर को ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. वहीं  महिला वर्ग में मणिपुर की एल एस चानू और उत्तर प्रदेश की के रीता देवी को गोल्ड, मध्य प्रदेश की साक्षी वैद्य को सिल्वर और झारखंड की मीनू मुंडा को भी ब्रांज हासिल हुआ.

Posted By: Satyendra Kumar Singh