मैक्सिको में चला दीपिका का जादू, गोल्ड पर निशाना साधकर जीता 'वर्ल्डकप'
चौथे राउंड में जीते 5 मेडल
दुनिया में अपने बेहतरीन खेल की वजह से नाम कमा चुकीं दीपिका कुमारी ने अपने प्रदर्शन को दोहराते हुये गोल्ड मेडल जीता. दीपिका के 1 गोल्ड मेडल सहित 3 पदकों को से इंडिया ने तीरंदाजी वर्ल्डकप के चौथे राउंड में रविवार को 5 मेडल जीत लिये. दीपिका ने महिला रिकर्व टीम में स्वर्णिम कामयाबी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने 2 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते. पुरुष टीम स्पर्धा में इंडिया ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि मिक्सड डबलस में सिल्वर के साथ ब्रॉन्ज भी अपने नाम किया.
मैक्सिको को 6-0 से हराया
दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी लैशराम, लक्ष्मीरानी माझी की भारतीय तिकड़ी ने रिकर्व फाइनल में मैक्सिको को 6-0 से हराया. दीपिका भारत की जीत की स्टार रहीं. उन्होंने इंडिया के 5 टेन में से 3 टेन लगाये. इसके अलावा दीपिका ने व्यक्तिगत स्पर्धा तथा मिक्स्ड डबल्स में जयंत तालुकदार के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. मैच खत्म होने के बाद दीपिका ने कहा कि,'यह मैच ज्यादा मुश्किल नहीं था. हमें उम्मीद है कि हम इस कामयाबी को एशियन गेम्स में भी दोहरायेंगे.'
पुरुष टीम को मिला सिल्वर
एक ओर जहां महिला प्लेयर्स ने अच्छा खेल दिखाया वहीं दूसरी ओर पुरुषों के फाइनल मुकाबले में तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार और अतानु दास की शीर्ष वरीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. मैक्सिको ने भारतीय पुरुष टीम को 5-3 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. इस हार के कारण भारत को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. गौरतलब है कि मैक्सिको ने पिछले साल मेडेलिन में आयोजित वर्ल्डकप में भी गोल्ड मेडल जीता था. मिक्स्ड डबल्स में अभिषेक वर्मा-पूर्वशा शिंदे की जोड़ी को सिल्वर मेडल मिला. उसे फाइनल में दुनिया की नंबर वन अमेरिकन जोड़ी ब्रैडन और क्रिस्टल ने 155-151 से हराया.