रामायण में सीता बनी दीपिका चिखलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की शो सेट की एक रेयर तस्वीर
कानपुर। पिछले माह 28 मार्च से डीडी नेशनल पर सुब 9 बजे से 10 बजे के बीच और शाम को 9 बजे से 10 बजे के बीच टीवी पर पाप्युलर मॉयथलॉजिकल शो रामायण ब्राॅडकास्ट किया जा रहा है। इस शों में राम के किरदार में अरुण गोविल, सीता की भूमिका में दीपिका चिखलिया, और लक्ष्मण के रोल में सुनील लहरी नजर आये थे। इसके अलावा फेमस वेटेनर एक्टर और रेसलर दारा सिंह ने भी हनुमान का चरित्र निभाया था। इसी शो की शूटिंग के दौरान ली गई एक रेयर पिक्चर दीपा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस तस्वीर में शो के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी कास्ट नजर आ रही है। केवल रावण की भूमिका करने वाले अरविंद त्रिवेदी पिक्चर में नहीं हैं।
View this post on Instagramपुरानी यादें की ताजा
ये तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा कि ये एक रामायण की पूरी कास्ट एंड क्रू की एक एपिक तस्वीर है जिसमें रावण बने अरविंद त्रिवेदी के सिवा सारे लोग नजर आ रहे हैं। शो के निर्माता रामानंद सागर उनके बेटे, निर्देशकों की पूरी टीम और फिल्म के क्रू से जुड़े बाकी लोग तस्वीर में मौजूद हैं। इस तस्वीर को दीपिका ने यादें, नॉस्टैलजिक, रामानंद सागर, शिव सागर, और प्रेम सागर जैसे हैशटैग के साथ शेयर किया है।लॉकडाउन के बीच हुई शुरूआतअब से लगभग दो दशक पहले टेलिकास्ट होने वाले इस शो को लेकर लोगों के मन में आज भी क्रेज बना हुआ है जिन्होंने इसे देखा है वे इसे आज भी इसे अपना मोस्ट फेवरेट मानते हैं। जबकि नई जेनरेशन के लोग इसके बारे में सुन कर बड़े हुए हैं और देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। 25 जनवरी 1987 को शुरू हुए रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी को भी लोग आज तक नहीं भूले हैं। रामायण 31 जुलाई 1988 तक टेलिकास्ट किया गया था। अब देश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को एंटरटेन करने और घर में रोके रखने के लिए पिछले महीने की 28 तारिख से इसका दिन में दो बार पुन:प्रसारण शुरू कर दिया है।