सलमान को नहीं मिल पाई जमानत, फैसला शनिवार तक सुरक्षित
फैसला शनिवार तक सुरक्षित जोधपुर (प्रेट्र)। सीजेएम जोधपुर के फैसले के खिलाफ आज सेसन कोर्ट में सुनवाई हुई। जज रवींद्र कुमार जोशी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने फैसले को सुरक्षित रखा है. अब वह शनिवार यानी सात अप्रैल को सलमान के जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनायेंगे. बता दें कि कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक बहस चली। जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान के वकील की ढ़ेरो दलीलें सुनीं। सलमान के वकील महेश बोड़ा ने सेशन कोर्ट के जज से कहा सलमान को भी संदेह का लाभ मिलना चाहिए। बैरक नंबर एक में सलमान
सलमान को जोधपुर जेल में कैदी नंबर 106 के रूप में पहचान मिली है और उन्हें बैरक नंबर एक में रखा गया है। उन्हें सजा तीन साल से ज्यादा की मिली है, इसलिए जमानत के लिए अर्जी सत्र अदालत में लगाई गई, लेकिन तत्काल सुनवाई नहीं हो पाई। गौरतलब है कि गुरुवार को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने 20 साल पहले दो काले हिरणों के शिकार का दोषी पाते हुए उन्हें पांच साल की कैद और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। सलमान को जेल में खतरा
बता दें कि पंजाब-हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने कुछ महीने पहले ही कोर्ट में पेशी के दौरान सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस खुद तो भरतपुर जेल में है, लेकिन उसके कई साथी जोधपुर जेल में बंद हैं। पुलिस ने जेल प्रशासन को पत्र लिख कर सलमान की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा है।