पृथ्वी शॉ ने डेब्यू टेस्ट में मारी सेंचुरी, जानें कितने भारतीय पहले मैच में जड़ चुके हैं शतक
कानपुर। किसी भी खिलाड़ी के लिए पहला मैच बेहद खास होता है। कुछ खिलाड़ी इसे अपने प्रदर्शन से और यादगार बना देते हैं। ऐसा ही कुछ खास प्रदर्शन भारतीय युवा बल्लेबाल पृथ्वी शॉ ने किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शॉ ने शतक जड़ दिया। यह उनके करियर का पहला टेस्ट मैच था। इसी के साथ शॉ का नाम डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में दर्ज हो गया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिकॉर्ड लिस्ट देखें तो कुल 15 भारतीयों ने यह कारनामा किया है।पृथ्वी शॉ
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इतिहास रच दिया। 18 साल के शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि शॉ डेब्यू टेस्ट में कमाल करने के लिए ही जाने जाते हैं। सिर्फ टेस्ट ही नहीं रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में भी शॉ ने पहले ही मैच में सेंचुरी जमाई थी।
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का नाम भी पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शामिल है। रोहित को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2013 में टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। अपने पहले ही टेस्ट में रोहित ने शानदार 177 रन की पारी खेली थी।शिखर धवनभारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में अपना पहला टेस्ट मैच खेला। धवन ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ की और डेब्यू मैच में ही बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 187 रन की तेजतर्रार पारी खेल डाली।सुरेश रैनाभारतीय टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने में सफलता पाई थी। उन्होंने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 120 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने छठवें नंबर पर बैटिंग कर कोलबों में यह कारनामा दिखाया था।सौरव गांगुलीभारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लिया था। यह गांगुली का पहला टेस्ट मैच था। इस मैच में सौरव ने शानदार परफॉर्म करते हुए कुल 131 रन बनाए, जो कि लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे हाई स्कोर था।वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के जाने माने खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का नाम भी इस सूची में शामिल है। वीरेंद्र सहवाग ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर 105 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके साथ सचिन तेंदुलकर भी थे, लेकिन भारतीय टीम यह मैच जीत न सकी थी।
गुंडप्पा विश्वनाथ ने 1969 में कानपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में जबर्दस्त बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 137 रन बनाए थे। ऐसे में टेस्ट डेब्यू में भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाया गया यह पहला सबसे उच्चतम स्कोर था। हनुमंत सिंहसाल 1964 में भारतीय बल्लेबाज हनुमंत सिंह ने दिल्ली में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। पहले ही मैच में हनुमंत ने 105 रन बना डाले।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में कोहली से ज्यादा रन तो इस भारतीय गेंदबाज ने बनाए हैं