इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी से अब तक 1,234 लोगों की मौत
जकार्ता (रॉयटर्स)। इंडोनेशिया में आए भारी भूकंप और सुनामी से मरने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है। इंडोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि सुलावेसी द्वीप पर भूकंप और सुनामी से हुई मौत की संख्या 844 से बढ़कर 1,234 हो गई है। बता दें कि सुलावेसी द्वीप पर शुक्रवार को पहले 7.5 तीव्र गति वाला भूकंप आया, उसके बाद छह मीटर (20 फीट) ऊंचाई वाली लहरों की सुनामी ने द्वीप को पूरी तरह से तहस महस कर दिया। अधिकारियों ने कई लोगों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की है।
मरने वाले लोग त्योहार की कर रहे थे तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचावकर्मी अभी भी कई प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंच पाए हैं, इसलिए अनुमान है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचावकर्मी लगातार प्रभावित इलाकों में फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा मिटिगेशन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरावो नुगरोहो ने सोमवार को बताया था कि उन्हें तीन अन्य क्षेत्रों से रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी। बिजली ना होने के चलते उन इलाकों से सपर्क नहीं हो पा रहा था। बता दें कि सोमवार को 844 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद ऐसा बताया गया था कि भारी संख्या में लोग घायल भी हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक, प्रभावित लोग समुद्र तट पर पलू की एनिवर्सरी मनाने के लिए त्योहार की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान भारी भूकंप और सुनामी के चपेट में आ गए।