अमेरिकी की फेमस हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट्स को धमकी भरे ईमेल मिले हैं. इन ईमेल्‍स में यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स को गोलियों से भून डालने की धम‍की दी गई है.

गोलियों से भून डालूंगा
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को रेसियल हेटर्ड से भरी ईमेल प्राप्त हुई है. इस ईमेल में स्टूडेंट्स को जान से मारने की धमकी दी गई है. अगर ईमेल के कंटेंट्स को पढ़ा जाए तो ईमेल कहती है कि 'शनिवार को कोई 11 बजे आएगा/आएगी और तुम सबको गोलियों से भून डालेगा. तुम सबको वह एक-एक करके मारेगा.' इस ईमेल के मिलने के बाद यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स में डर का माहौल है. हालांकि यूनिवर्सिटी ने इस मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी पुलिस ने इस मामले एफबीआई और लोकल लॉ इनफॉर्समेंट बॉडीज को भी इस मामले से अवगत करा दिया है.
बोस्टन से आई है धमकी
पुलिस ने शुरूआती जांच में यह पाया है कि इस ईमेल को बोस्टन में रहने का दावा करने वाले स्टेफैनी न्गूयेन ने भेजा है. हालांकि जांच के शुरूआती दौर में ईमेल सेंडर की पहचान एडुआडरे न्गूयेन के रूप में की गई थी. लेकिन जांच के अगले स्तरों में असली सेंडर का पता चल गया.
अमेरिकी एजेंसियों ने शुरू की जांच
इस मामले को अमेरिकी एजेंसियों ने काफी गंभीरता से लिया है. इसके बाद जांच टीम ने ईमेल को भेजने के पीछे के कारण का पता लगाना शुरू कर दिया है. शुरूआती जांच में यह सामना आ रहा है कि यह ईमेल नस्ली घृणा के आधार पर तैयार की गई है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra