अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ड्रोन हमले में तालिबान नेता मुल्ला अख़्तर मंसूर की मौत अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापित करने की कोशिश में एक 'मील का पत्थर' है।


उन्होंने कहा कि यह अमरीका विरोधी चरमपंथियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि 'हम अपने लोगों की रक्षा करेंगे।' वियतनाम दौरे पर गए ओबामा ने कहा, "अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि उसकी मौत हो चुकी है।"ओबामा ने कहा, "वो तालिबान का प्रमुख था और ख़ास तौर से अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों को निशाना बना रहा था।" पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक ड्रोन हमले में तालिबान नेता की मौत हुई।हालांकि पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। लेकिन अमरीका अधिकारियों का कहना है कि ये हमला राष्ट्रपति ओबामा के आदेश पर हुआ और हमले के पहले और बाद में उन्हें इसकी जानकारी दी गई थी।

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth