डैडपूल की कमाई ने किए अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त
तोड़ा पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड टिम मिलर के निर्देशन में बनी अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स की सुपरहीरो वाली फिल्म 'डेडपूल' ने आधिकारिक तौर पर पूरे विश्व में अब तक 74.5 करोड़ डॉलर का करोबार किया है। यह फिल्म पिछले माह भारत में रिलीज हुई। कमाई के मामले में इसने साल 2003 की फिल्म 'द मैट्रिक्स रिलोडेड' (74.21 करोड़ डॉलर) का रेकॉर्ड तोड़ दिया है, जो इससे पहले आर-रेटेड फिल्मों में दुनिया की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म थी। वेबसाइट 'ईडब्लू डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अमेरिका में 'डेडपूल' 34.94 करोड़ डॉलर करोड़ का कारोबार कर चुकी है। अमेरिका में भी ले सकती है पहला स्थान
उम्मीद की जा रही है कि यह घरेलू स्तर पर सर्वाधिक कमाई करने वाली आर-रेटेड फिल्मों में 'अमेरिकन स्नाइपर' का स्थान ले सकती है, जो फिलहाल 35.01 करोड़ डॉलर कमाई के साथ दूसरे स्थान पर है। 'द पैशन ऑफ द क्राइस्ट' 37.08 करोड़ डॉलर के कारोबार के साथ अब भी पहले स्थान पर है। अमेरिका के फिल्म रेटिंग सिस्टम 'मोशन पिक्चर असोसिएशन ऑफ अमेरिका' के अनुसार, 17 साल से कम आयु के बच्चों को अभिभावकों और वयस्कों के साथ ही आर-रेटेड फिल्में देखने की अनुमति है।डैडपूल की कहानी
वैड विल्सन विशेष सेना में शामिल एक पूर्व सैनिक था। न्यू यॉर्क में उसकी मुलाक़ात वैनेसा कार्लसल से होती है। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन तभी विल्सन को पता चलता है कि उसे कैंसर है, उसे लगता है कि वैनेसा उसे छोड़ देगी। तभी उसे एक व्यक्ति मिलता है जो उसे कैंसर से बचाने का दावा करता है। विल्सन उसके साथ चला जाता है लेकिन उसकी दवाई वैड के चेहरे और त्वचा विकृत हो जाते हैं, लेकिन वो अमर हो जाता है। इसके बाद वह वैनेसा से दूरी बना लेता है। वैड अपने मित्र के सुझाव के बाद नकाब पहन कर डेडपूल बन जाता है। उसके बाद वो दो एक्समैन की मदद से अपनी टीम बना लेता है। उसका दोस्त उसे समझााता है कि उसे एक बार वैनेसा से मिलना चाहिए, पर जब वो जाता है तो उसका पता चलता है कि उसका डाक्टर वैनेसा का अपहरण कर चुका है। एक्समैन के साथ उससे जंग करने के बाद उसे वैनेसा तो मिल जाती है पर ये भी पता चलता है कि उसकी त्वचा लाइलाज है। आखिर वो वैनेसा को अपना चेहरा दिखा कर उसे हकीकत बता देता है पर वैनेसा फिर भी उसे स्वीकार कर लेती है।
inextlive from Hollywood News Desk