विराट कोहली के नाम पर फिरोजशाह कोटला में बनेगा स्टैंड
नई दिल्ली (जेएनएन)। Virat Kohli Stand: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए एक महान फैसला लिया है। डीडीसीए के इस ऐलान के बाद दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में विराट कोहली को एक खास स्थान मिलेगा, जो अभी तक कुछ ही महान खिलाड़ियों को मिल पाया है।दरअसल, विराट कोहली के नाम पर अब दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में एक स्टैंड बनाया जाएगा। इसका ऐलान डीडीसीए ने किया है। विराट कोहली के उनके अचीवमेंट्स की वजह से उनके नाम से दिल्ली के इस ऐतिहासिक स्टेडियम में स्टैंड बनेगा।12 सितंबर को होंगे सम्मानित
हालांकि, इससे पहले कई और पूर्व खिलाड़ियों के नाम पर डीडीसीए स्टैंड बनाने की चर्चा कर रही थी, लेकिन टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान और टेस्ट-वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली के नाम को स्टैंड बनाने के लिए चुना गया। बता दें कि विराट कोहली दिल्ली के लिए खेलते रहे हैं। डीडीसीए के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने इस बात का ऐलान किया है और कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बाकी टीम को 12 सितंबर को स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा। रजत शर्मा ने कहा है, "विराट कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दमदार प्रदर्शन से डीडीसीए को गौरवान्वित किया है। हम खुश हैं कि विराट कोहली ने निजी तौर पर और कप्तान के तौर पर तमाम रिकॉर्ड बनाए हैं, जिसके लिए हम उनका सम्मान कर रहे हैं।" टीम इंडिया में दिल्ली की धाकदिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा ने ये भी कहा है, "मुझे यकीन है कि विराट कोहली स्टैंड दिल्ली के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत होगा। हम इस बात के लिए भी खुश हैं कि टीम इंडिया में दिल्ली का कप्तान ही नहीं, एक सलामी बल्लेबाज, एक विकेटकीपर और एक लीडिंग तेज गेंदबाज है। भारतीय टीम के साथ-साथ कोच रवि शास्त्री को सम्मानित करना यह डीडीसीए के लिए गर्व का विषय है।" दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का एक गेट टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम से है। भारत के कुछ ही क्रिकेटर हैं, जिनके नाम पर स्टेडियम में गेट या फिर स्टैंड है। हालांकि, विदेशों में कई खिलाड़ियों के नाम पर स्टेडियम हैं, लेकिन भारत में ज्यादातर खिलाड़ियों को नाम पर स्टैंड हैं। एक भारतीय कोच जो टीम को समंदर में चाहता था डुबोना, ये हैं भारतीय क्रिकेट टीम के 5 विवादित कोचरांची में धोनी के नाम पर पवेलियन
विराट कोहली से पहले महेंद्र सिंह धौनी के नाम पर रांची के स्टेडियम में स्टैंड बना था, जिसका नाम एमएस धौनी पवेलियन रखा गया। धौनी के अलावा सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों के नाम पर स्टैंड बने हुए हैं। इनके अलावा भी कई क्रिकेटर ऐसे हैं, जिनके नाम पर किसी ना किसी स्टेडियम में स्टैंड बने हुए हैं।