DDC Elections: जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। अब तक यहां भाजपा सबसे ज्यादा 73 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार सुबह 280 सीटों की मतगणना अभी भी कुछ सीटों पर चल रही है। बैलेट से मतदान के चलते मतगणना में समय लग रहा है।


श्रीनगर / जम्मू (पीटीआई)। DDC Elections: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 और 35ए समाप्त होने के बाद पहली पहली बार हुए जिला विकास परिषद के चुनाव कराए गए। मंगलवार देर रात कुछ सीटों के चुनाव परिणाम भी घोषित हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सात-पक्षीय गुप्कर गठबंधन ने 280 सीटों में से 112 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा भी 73 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। उसने पहली बार कश्मीर घाटी में तीन सहित 73 सीटें जीतीं है। बीजेपी की इस जीत के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरी है। ये सारी पार्टियां अपने आप को गठबंधन कहें लेकिन कागजों पर इन पार्टियों ने अपने नाम से चुनाव लड़ा, चाहे वह कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस या फिर पीडीपी हो। बीजेपी ने पूरे जम्मू-कश्मीर में अपनी उपस्थिति और स्वीकृति दर्ज कराई है।


गुप्कर गठबंधन ने 112 सीटें जीती हैं

चुनाव क्षेत्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कर डिक्लेरेशन ने भी 112 सीटे जीती हैं। सभी राजनीतिक दलों के मुख्य रूप से असंतुष्ट नेताओं में से सैंतालीस निर्दलीय, विजेता हैं। जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने 11 सीटों को जीतकर और एक अन्य सीट पर आगे बढ़कर एक निराशाजनक प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अब तक 22 सीटें जीतीं और पांच अन्य परिषद सीटों पर आगे रही। 28 नवंबर को शुरू हुआ आठ चरणों वाला डीडीसी चुनाव, जम्मू और कश्मीर में पिछले अनुच्छेद 370 के रद होने के बाद पहला चुनाव है।

Posted By: Shweta Mishra