पिछले हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'रेड' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने सिर्फ एक हफ्ते में ही 65 करोड़ के आकड़े को पार दिया है। आइये जानते हैं इस फिल्म ने आठ दिनों में कितनी कमाई की है।


शुक्रवार की कमाईराजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म रेड ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन यानि शुक्रवार को तीन करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन किया। इसी तरह फिल्म ने अब तक 66.60 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। बता दें कि यह फिल्म सप्ताह के आख़िरी दिन यानि गुरूवार तक 63 करोड़ पांच लाख रूपये की कमाई की थी और ये साल 2018 में एक हफ़्ते में किया गया किसी फिल्म का दूसरा सर्वाधिक कलेक्शन है।  एक हफ्ते में इस तरह कमाई


रेड को दुनिया भर में 3500 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज किया गया है। करीब 40 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म ने रिलीज के दिन यानी पिछले शुक्रवार को 10.04 करोड़, शनिवार को 13.86 करोड़, रविवार को 17.11 करोड़, सोमवार को 6.26 करोड़, मंगलवार को 5.76 करोड़, बुधवार को 5.36 करोड़, गुरुवार को 4.66 करोड़ और शुक्रवार को 3.55 करोड़ की कमाई की है। अब अच्छी कमाई के चलते फिल्म को 90 से 100 करोड़ रूपये के बीच के लाइफ टाइम कलेक्शन की उम्मीद है। फिल्म की कहानी

अजय देवगन-इलियाना डिक्रूज़ स्टारर ये फिल्म 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर बने हैं, जो भ्रष्ट तरीके से कमाए हुए पैसे को बरामद करने से नहीं हिचकते।

Posted By: Mukul Kumar