अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का अभी भले भारत की पकड़ में नहीं आया है लेकिन अब उसकी संपत्‍ति पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। 9 दिसंबर को उसके मुंबई स्‍िथत होटल देलही जाकिया की नीलामी की जाएगी। आयकर विभाग ने इस होटल की कीमत एक करोड़ 18 लाख रुपये तय की है।


1 करोड़ 18 लाख रुपये


अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की भारत में अकूत संपत्ति हैं। सबसे खास बात तो है कि उसकी संपत्ति का का सबसे ज्यादा भाग दक्षिण मुंबई और महाराष्ट्र में स्िथत है। ऐसे में भले ही दाद अभी भारत की पकड़ में भले ही नहीं आ सका है लेकिन अब उसकी संपत्ति पर शिकंजा कसा जाने लगा है। एक हिंदी वेबसाइट के मुताबिक हाल ही में उसके दक्षिण मुंबई स्थित देलही जायका को नीलाम करने का फैसला लिया गया है। जिसके चलते इसकी नीलामी की जिम्मेदारी एक प्राइवेट फर्म अश्विन एंड कंपनी ने ली है। वहीं इस होटल की कीमत आयकर विभाग ने एक करोड़ 18 लाख रुपये तय की हैं। इसकी नीलामी की तिथि 9 दिसंबर रखी गई है। 45 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस होटल की हालत खंडहर जैसी है। जिससे इस नीलामी में शामिल होने वालों को नीलामी से 6 दिन पहले होटल ले जाया जाएगा। नाम रजिस्टर्ड कराना होगा

ऐसे इसको देखने के बाद उनको नीलामी में शामिल होने के लिए 8 दिसंबर तक अपना नाम रजिस्टर्ड कराना होगा। हालांकि इस होटल की नीलामी में भाग लेने वालों से 30 लाख रूपये अग्रिम राशि के रूप में जमा कराई जाएगी। इसके बाद नीलामी के दौरान जो भी इस होटल की बोली सबसे ज्यादा लगाएगा उसे कॉमपेटेंट ऑथरिटी, एसएएफईएम (एफओपी) ए, मुंबई के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में राशि का भुगतान करना होगा। उसके बाद वह होटल उसके नाम कर दिया जाएगा। बताते चलें कि दाउद का यह होटल रौनक अफरोज उसके नागपाड़ा घर के पास पाक मोडिया स्ट्रीट पर स्थित है। 1993 के धमाकों के बाद से उसका यह होटल सरकार के कब्जे में हैं। जिसके बाद सरकार ने इसका होटल रौनक अफरोज नाम बदलकर देलही जायका कर दिया था।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra