डेविस कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की जगह तय हो गई है। इंटरनेशनल टेनिस महासंघ ने कजाखिस्तान की राजधानी नूर-सुल्तान को नामित किया है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत आगामी डेविस कप में पाकिस्तान से नूर-सुल्तान की यात्रा करेगा, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कजाखस्तान की राजधानी को मैचों की मेजबानी करने के लिए नामित किया है। इसी के साथ आयोजन स्थल पर अनिश्चितता को लेकर विराम लग गया। आईटीएफ के स्वतंत्र ट्रिब्यूनल ने 4 नवंबर को डेविस कप समिति द्वारा लिए गए निर्णय का समर्थन किया कि खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैच को एक तटस्थ स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। बता दें भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों को हवाला देते हुए पाकिस्तान में हो रहे डेविस कप में जाने से मना कर दिया था। इसको लेकर पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन (पीटीएफ) ने अपील दायर की थी। इसमें तर्क दिया गया कि यदि भारतीय तीर्थयात्री बिना किसी सुरक्षा खतरे के पाकिस्तान जा सकते हैं, तो भारतीय टीम इस्लामाबाद में मैच क्यों नहीं खेल सकती है। 


सीनियर प्लेयर्स ने कर दिया था मना

भारत में जम्मू और कश्मीर में धारा 370 के निरस्त होने के बाद दोनों देशों के बीच प्रचलित राजनयिक तनाव के कारण भारत द्वारा अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में चिंता व्यक्त करने के बाद, मैच को सितंबर में आयोजित किया जाना था लेकिन इसे 29-30 नवंबर तक शिफ्ट कर दिया गया था। इस मुकाबले के लिए भारतीय सीनियर खिलाड़ियों ने इस्लामाबाद जाने से मना कर दिया था। इनका कहना था कि ये मैच तटस्थ स्थान पर खेला जाए। खैर अब भारतीय टेनिस संघ की बात को आईटीएफ ने स्वीकार कर लिया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari