डेविड वार्नर का अब जाकर छलका दर्द, बोले- SRH ने बिना कारण बताए छीन ली थी कप्तानी
नई दिल्ली (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर का मंगलवार एसआरएच से बाहर करने का दर्द छलका। वार्नर का कहना है कि सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट ने उन्हें इस सीजन की शुरुआत में आईपीएल में कप्तानी से हटाए जाने का कोई कारण नहीं बताया था। भारत में आईपीएल के पहले हाफ के दौरान वार्नर की जगह न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को SRH कप्तान बनाया गया था क्योंकि टीम छह में से पांच मैच हारने के बाद सबसे नीचे थी। कप्तानी में बदलाव ने SRH की किस्मत को नहीं बदला क्योंकि वे IPL अंक तालिका में सबसे नीचे रहे। वार्नर को कप्तानी से हटाए जाने के बाद वह प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिए गए।
आप नहीं जानते कि कौन व्यक्ति काम आ जाए
एसआरएच के अंदर क्या-क्या हुआ। इस बारे में वार्नर ने 'इंडिया टुडे' को बताया, 'एसआरएच के मालिकों ट्रेवर बेलिस, वीवीएस लक्ष्मण, टाॅम मूडी और मुरली से सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि जब कोई निर्णय लिया जाता है, तो उसमें एकमत होना चाहिए। आप नहीं जानते कि कौन व्यक्ति आपके लिए कब काम आ सकता है और कौन नहीं।" वार्नर ने आगे कहा, “मेरे लिए दूसरी निराशाजनक बात यह थी कि मुझे नहीं बताया गया कि मुझे कप्तान के रूप में क्यों हटाया गया। यदि आप फॉर्म की तर्ज पर जाना चाहते हैं, तो यह मुश्किल है क्योंकि, मुझे लगता है कि आपने अतीत में जो कुछ भी किया है, उसके कुछ तो मायने होंगे।"
34 वर्षीय वॉर्नर ने कहा कि कप्तानी छीनने वाली बात हजम नहीं हुई थी लेकिन वह इससे आगे बढ़ना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, “खासकर जब आपने फ्रैंचाइजी के लिए लगभग 100 मैच खेले हैं, तो मुझे लगता है कि चेन्नई में उन पहले पांच मैचों में मेरे चार मैच खराब गुजरे थे। उसके बाद सबकुछ बदल गया उन्होंने कहा, "यह मुश्किल है, बात हजम नहीं होगी। अभी भी ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में मुझे लगता है कि मुझे कभी जवाब नहीं मिलेगा, लेकिन आपको आगे बढ़ना होगा।"
फिर से चाहेंगे कप्तानी करना
ऑस्ट्रेलियाई ने कहा कि वह फिर से SRH का प्रतिनिधित्व करना पसंद करेंगे लेकिन यह उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा, "मैं सनराइजर्स का प्रतिनिधित्व करने के अलावा और कुछ नहीं पसंद करूंगा, लेकिन जाहिर है, यह फैसला मालिकों के पास है। मैंने सनराइजर्स के साथ अपने समय का वास्तव में आनंद लिया, आप सभी (प्रशंसक) इसे हमारे (परिवार) के लिए इतना खास बनाते हैं। उम्मीद है, मुझे वहां वापस आने का मौका मिलेगा, चाहे वह SRH की वर्दी में हो या किसी और की। मैं जब मैं हैदराबाद में खेलने के लिए वापस आऊंगा तो आप सभी को सलाम करूंगा।"