David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वार्नर के रिटायरमेंट पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए उन्हें एक जिंदादिल साथी बताया है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क) । David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर ऑस्ट्रेलिया के वेस्ट इंडीज में ICC T20 विश्व कप 2024 से बाहर होने के साथ ही समाप्त हो गया। अपने रिटायरमेंट का ऐलान उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कर दिया था। हालांकि, डेविड वॉर्नर अभी टी20 लीग खेलते रहेंगे। वार्नर के रिटायरमेंट केअवसर पर भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उनके अब तक के बेहतरीन प्रदर्शन व शानदार करियर के लिए बधाई दी है।

No one likes a quiet goodbye, but that&यs the game of life mate. Well done on an incredible career @davidwarner31 !
From smashing boundaries on the park to nailing Bollywood moves and dialogues, you&यve done it all in true #Warner style.
A feared batsman, a lively teammate and… pic.twitter.com/kPfTvcvXl6

— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 26, 2024


आईपीएल की पिक्चर शेयर की

युवराज सिंह ने एक्स पर डेविड वॉर्नर के साथ आईपीएल की पिक्चर शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है। उन्होंने ने लिखा, कोई भी इस तरह की शांत विदाई पसंद नहीं करता, लेकिन यही तो जीवन का खेल है दोस्त। एक बेहतरीन करियर के लिए बधाई डेविड वॉर्नर ! पार्क में बाउंड्री लगाने से लेकर बॉलीवुड मूव्स और डायलॉग्स बोलने तक, आपने यह सब आपने सच्चे वार्नर स्टाइल में किया है। एक खतरनाक बल्लेबाज, एक जिंदादिल साथी और मैदान के अंदर और बाहर एक सच्चा इंटरटेनर, आपके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना एक खुशी की बात थी दोस्त। गो वेल अपनी फैमिली के साथ अपने अच्छे टाइम को इंजाय करो।

Posted By: Shweta Mishra