ब्रिटेन: 500 ब्रितानी जेहादियों से ख़तरा
कैमरन ने संसद में कहा कि पुलिस को अस्थाई तौर पर यह अधिकार दिया जाएगा कि वे उन ब्रितानी नागरिकों के पासपोर्ट ज़ब्त कर सकें जिनके ख़िलाफ़ जांच जारी हो.इसके अलावा हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की भी पहले से अधिक जांच-पड़ताल की जाएगी.लेकिन नए नियम में उस तरह के लोगों की देश वापसी पर प्रतिबंध जैसे क़दम नहीं है जिसकी बात पहले हो रही थी.कैमरन ने कहा कि इन नियमों पर दूसरे राजनीतिक दलों से बातचीत की जाएगी.एक अनुमान के मुताबिक 500 ब्रितानी नागरिक इस्लामिक स्टेट और अन्य चरमपंथी समूहों की ओर से लड़ने के लिए इराक़ और सीरिया गए हैं.