प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जिहादी समूहों के साथ लड़ने जाने वाले ब्रितानी नागिरकों से निपटने के लिए नए नियमों की घोषणा की है.


कैमरन ने संसद में कहा कि पुलिस को अस्थाई तौर पर यह अधिकार दिया जाएगा कि वे उन ब्रितानी नागरिकों के पासपोर्ट ज़ब्त कर सकें जिनके ख़िलाफ़ जांच जारी हो.इसके अलावा हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की भी पहले से अधिक जांच-पड़ताल की जाएगी.लेकिन नए नियम में उस तरह के लोगों की देश वापसी पर प्रतिबंध जैसे क़दम नहीं है जिसकी बात पहले हो रही थी.कैमरन ने कहा कि इन नियमों पर दूसरे राजनीतिक दलों से बातचीत की जाएगी.एक अनुमान के मुताबिक 500 ब्रितानी नागरिक इस्लामिक स्टेट और अन्य चरमपंथी समूहों की ओर से लड़ने के लिए इराक़ और सीरिया गए हैं.ब्रिटेन ने चंद दिनों पहले ही मुल्क में चरमपंथी ख़तरे का स्तर बढ़ा दिया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh