निसान अगले साल लॉन्च करेगी सबसे छोटी कार Datsun I2
कारों को चुनौती पेश करेगी
मशहूर जापानी कार निर्माता निसान अपने Datsun ब्रांड के तहत Datsun I2 से लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक यह कार रेनो-निसान अलायंस वाले सीएमएफ-ए प्लेटफॉर्म पर बनी है. इस कार का बॉडी डिजायन Datsun रेडी-गो कंसेप्ट पर बेस हैं. सूत्रों की माने तो कंपनी भारत में यह कार लॉन्च करके दूसरी कार कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में हैं. Datsun I2 कार Maruti Alto तथा Hyundai EON जैसी कारों को चुनौती पेश करेगी. इस कार की सबसे खास बात ये है कि Datsun I2 छोटी कार को भारत में ही बनाया जा रहा है. जिसके चलते लोकल पार्टस और कंपोनेंट्स काम में लिए जाने के कारण इसकी कीमत कम होगी. कंपनी के मुताबिक इसे रेनो-निसान अलायंस की चेन्नई स्थित मेन्युफेक्चरिंग प्लांट पर ही बनाया जाएगा.
भारत में ही तैयार हो रही
इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो निसान Datsun I2 के अलावा रेनो-निसान मिलकर एक और नई एंट्री लेवल हैचबैक कार लेकर आ रहे हैं. इसके लिये कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली हैं. इसे XBA कोडनेम दिया गया है. इस नई एंट्री लेवल हैचबैक कार 800 सीसी इंजन से लैस होगी, जो 50 बीएचपी का पावर जनरेट करता है. इसमें मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वर्जन्स की च्वॉयस दी जा रही है. एक्सबीए कार को भी भारत में ही बनाया जा रहा है. जिससे इस जापानी कार कंपनी को पूरी उम्मीद है कि उनकी यह नई पेशकश ग्राहकों को काफी लुभाने में कामयाब होगी.