निसान ने अब इंडिया में लॉन्च किया डैटसन गो प्लस, कीमत 3.79 लाख रुपये
कई दूसरी कारों को टक्कर देगी
जापानी कार कंपनी ने कहा कि 1200 सीसी को चार संस्करणों डी, डी1, ए और टी एवं पांच रंगों में पेश किया है. कंपनी ने इसे पूरे फैमिली बेस पर बनाया हैं. इस कार में कम से कम सात लोगों की बैठने की क्षमता है. इस सेवेन सीटर वाली नयी डैटसन गो प्लस बाजार में मौजदू कई दूसरी कारों को टक्कर देगी. जिसमें मारुति और हुंडई के एंटरी लेवल मॉडल शामिल हैं. गौरतलब है कुछ समय पहले निसान के डैटसन गो को अमेरिका की एक सर्वेंक्षण टीम ने क्रैश टेस्ट में फेल घोषित कर दिया था, जिसके बाद भारतीय बाजारों से डैटसन गो को हटाने की मांग बढ़ गयी थी. हालांकि कंपनी ने अब गो प्लस को लॉन्च किया है. जिसमें उन सभी बातों का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसकी वजह से वह फेल हुई थी.
12,000 वाहनों की बिक्री कर पाई
कंपनी ने इस बात का पूरा दावा किया है कि उसकी इस कार भारतीय सड़कों के मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. भारत की सड़कों के हिसाब से उसमें सुरक्षा के कई साधन मौजूद हैं. कंपनी इस बात को स्वीकार किया कि डैटसन गो की बिक्री उतनी नहीं हो पायी जितना कि कंपनी ने अनुमान लगाया था. कंपनी ने 10 महीने पहले इस वाहन का पहला संस्करण डैटसन गो पेश किया था और अभी तक कंपनी केवल 12,000 वाहनों की बिक्री कर पाई है. ऐसे में इसी की भरपाई के लिए कंपनी ने अब इस नये मॉडल को मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी को इस बार पूरा भरोसा है कि यह कार ग्राहकों को जरूर पंसद आएगी.