OMG! इस स्मार्टफोन के साथ मिलेगी 1 साल तक फ्री इंटरनेट सर्विस
3,000 रुपये है कीमत
डाटाविंड फाउंडर के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने कहा कि, 'हमारी कंपनी बहुत जल्द एक प्राइवेट ऑपरेटर से बात कर रही है. इसके चलते हम अपने नये फोन लॉन्च करने जा रहे हैं, जिसके साथ यूजर्स को फ्री बेसिक इंटरनेट मिलेगा. हालांकि यह सर्विस सिर्फ शुरुआती 1 साल तक के लिये मिलेगी. वहीं इस फोन की कीमत 3,000 रुपये तक की गई है. हम इस प्रोजेक्ट को बड़े लेवल तक पहुंचाना चाहते हैं, जिसके लिये 150 करोड़ रुपये का प्लॉन तैयार कर लिया गया है.'
बजट कंज्यूमर्स को मिलेगा फायदा
सुनीत सिंह का कहना है कि, हमारे इस प्रोजेक्ट से छोटे तबके के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा. इंडिया में अभी बहुत से ऐसे कस्टमर्स हैं, जो बजट फोन पर बेस्ड हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 76 परसेंट बॉयर्स ऐसे हैं, जो 4,000 से कम कीमत वाला हैंडसेट खरीदना चाहते हैं. वहीं 60 परसेंट लोग अभी भी 2000 से कम कीमत वाला फोन रखना चाहते हैं. इसके अलावा सुनीत आगे कहते हैं कि, इनमें से कई यूजर्स ऐसे हैं, जो इंटरनेट सर्विस को सब्सक्राइब नहीं करा पाते हैं. अब ऐसे में हमारी कंपनी इन फर्स्ट टाइम इंटरनेट यूजर्स को यह सर्विस प्रोवाइड कराना चाहती है.
फाइनल मुहर का इंतजार
आपको बताते चलें कि, डाटाविंड कंपनी अपने बजट फोन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. कंपनी इससे पहले भी कई सस्ते हैंडसेट मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. फिलहाल इस बार डाटाविंड ने फ्री इंटरनेट सर्विस को लाकर काफी खलबली मचा दी है. सुनीत सिंह का कहना है कि, हमारी डील कुछ ही दिनों में फाइनल हो जायेगी. इसके बाद यूजर्स इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.