ये कंपनी देगी सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 3,000 रुपये
3,000 रुपये का स्मार्टफोन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन मेकर कंपनी डाटाविंड अपने यूजर्स को सबसे सस्ता 4जी हैंडसेट उपलब्ध कराने जा रही है। कंपनी ने इस 4जी फोन की कीमत 3,000 रुपये रखी है। साथ ही इसमें 12 महीने तक फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा मिलेगी। डाटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली बताते हैं कि, आप इसके लिए रेगुलर 4जी प्लॉन सब्सक्राइब कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि, वह यूजर्स को प्रो-नेट न्यूट्रिलिटी की सुविधा देगी जिसके तहत यूजर्स ब्राउजिंग करते समय किसी तरह के डेटा चार्ज को पे नहीं करेंगे।
तेजी से बन रहा है प्लॉन
डाटाविंड इस नए 4जी डिवाइस को लेकर कई टेलीकॉम कंपनियों से बात कर रही है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी ने रिलायंस कम्यूनिकेशन और टेलिनॉर के साथ 2जी और 3जी फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए पार्टनरशिप की है। कंपनी अपनी इस 4जी डिवाइस की कीमत 3,000 रुपये रखेगी जोकि भारत का सबसे सस्ता 4जी फोन होगा। गौरतलब है कि इससे पहले 4,000 में 4जी फोन मिल रहा था।