स्मार्टफोन निर्माता कंपनी डेटाविंड ने अपने नए टैबलेट 7एससी को लॉन्‍च कर दिया है। इसके स्‍पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो कि 512 एमबी रैम सिंगल कोर वाला यह डिवाइस 4 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आया है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 4.2.2 पर रन करता है। कनेक्‍टिविटी के नाम पर इस टैबलेट पर वाई-फाई बी/जी/एन ब्लूटुथ एवं माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। सभी करों के साथ इस टैबलेट की कीमत 2999 बताई गई है।

ऐसे होंगे फंक्शंस
गुरुवार को कंपनी की ओर से इसको लेकर एक बयान जारी किया गया था। इसके मुताबिक टैबलेट में रिलायंस कम्युनिकेशंस और  टेलीनॉर नेटवर्क के साथ एक करार के तहत प्रीपेड जीएसएम सिम कार्ड पर एक साल के लिए नि:शुल्क इंटरनेट ब्राउजिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। इसकी बिक्री को लेकर डेटाविंड ने डेन स्नैपडील टीवी-शॉप के साथ विशेष समझौते पर साइन किए हैं।
ऐसी होगी स्क्रीन
टैबलेट पर 800x480 और 52.47ppi रेजोल्यूशन के साथ सात इंच की स्क्रीन दी गई है। इस टैबलेट पर सैल्यूलर कनेक्टिविटी के साथ न्यूनतम कीमत पर उपलब्ध कम्प्यूटर होता है। इसकी मदद से एक नियमित सिम के साथ किसी भी समय किसी भी स्थान पर इंटरनेट का बेहद के साथ लाभ उठाया जा सकेगा। इसको लेकर डेटाविंड इंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा कि स्मार्टफोन एवं टैबलेट की नई रेंज रिलायंस कम्युनिकेशन्स एवं टेलीनॉर नेटवर्क पर एक साल की निशुल्क अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग के साथ उपलब्ध है।
ऐसा कहते हैं अधिकारी
इसको लेकर डेन स्नैपडील टीवी-शॉप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष गोयल का कहना है कि डेटाविंड के साथ उनका संबंध हमेशा से अभूतपूर्व रहा है। उनकी उग्र मूल्य निर्धारण रणनीति के चलते वे भारत के टैबलेट बाजार में अपनी स्थिति को हमेशा की तरह व और भी ज्यादा सशक्त बनाने में कामयाब साबित हुए हैं।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma