कहते हैं कि लालच बुरी बला है। भले ही यह कहावत इंसानों के बीच पॉपुलर है लेकिन ये किसी सांप पर भी लागू होती है इसकी जानकारी सांपों को हम में से किसी ने नहीं दी। इसी का नतीजा है कि ब्राजील का एक भारी भरकम सांप भी लालच कर बैठा और बन गया कांटेदार सांप। उसकी ऐसी हालत देखकर लोग डरे या हंसे यह समझना जरा मुश्‍किल है।

सांप को मिला कैक्टस लुक
ब्राजील में पाया जाने वाला एक भारी भरकम बोआ सांप था तो चिकना और सपाट, लेकिन उसकी एक गलती ने उसे दुनिया का शायद सबसे डरावना सांप बना दिया। यूं तो यह सांप चूहे, खरगोश, चूजे, बतख और छोटे जानवरों को खाता है लेकिन ज्यादा भूखा होने पर उसने आव देखा न ताव और शिकार के लिए टूट पड़ा एक कांटेदार सेही जानवर पर। फिर क्या था सेही के साथ खतरनाक फाइट के बाद सेही का तो कुछ नही बिगड़ा लेकिन सांप बेचारा कैक्टस के पेड़ में बदल गया। इस सांप के पूरे शरीर में सेही के कांटे टूटकर घुस गए।

यह पेड़ हर हफ्ते लेता है एक इंसान की जान

सांप की हुई हालत खराब, लेकिन नए डरावने लुक से डरे लोग
सेही के कांटों से सांप की शक्ल भले ही और भयानक हो गई हो, लेकिन सच्चाई में वो बेचारा पूरी तरह असहाय हो गया था। कांटों के दर्द से वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा था, लेकिन उसकी अनोखी और डरावनी शक्ल देखकर कुत्ते उसपर भौंक रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ब्राजीलियन स्नेक की हालत पर तमाम लोगों के मिले जुले कमेंट आए हैं। कोई कह रहा है कि ऐसा पहली बार है कि मुझे सांप पर तरस आ रहा है, तो वहीं कोई बोल रहा है कि जैसी करनी वैसी भरनी। खैर जो भी हो लेकिन इस विचित्र कांटेदार सांप को देखकर आपके शरीर में झुरझुरी जरूर दौड़ जाएगी। जरा देखें यह अनोखा नजारा।

 

भारत में नागिन डांस तो इन देशों में शादी के मौके पर होते हैं ऐसे डांस

और इस कुत्ते ने अपनी मालकिन का नाम दर्ज करवा दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra