दलेर मेहंदी मानव तस्करी केस में 15 साल बाद आया ये फैसला, यहां जानें क्या था पूरा मामला
फैसले में लगा 15 साल पर बेल मिल गई तुरंत फिलहाल मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी पंजाब पुलिस की कस्टडी में हैं। साल 2003 में दलेर मेहंदी के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज हुआ था। ये केस मेहंदी पर करीब 15 सालों से चल रहा था जिस पर आज पंजाब कोर्ट ने आज फैसला सुनाया है। 15 साल बाद दलेर मेहंदी और उनके बडे़ भाई शमशेर मेहंदी को इस केस में पंजाब की अदालत ने दोषी करार दे दिया है और इस मामले में दलेर मेहंदी को बेल भी मिल गई है।ये है पूरा मामला
खबरों के मुताबिक साल 1998 से लेकर 1999 तक दलेर मेहंदी और उनके भाई ने कई स्टेज शोज किए हैं। इस दौरान दोनों भाईयों ने कुछ लोगों को अपनी टीम का हिस्सा बता कर वहां ले गए थे और अमेरिका में ही करीब 10 लोगों को छोड़ आए थे। इन सभी 10 लोगों को दोनों भाई गैरकानूनी तरीके से वहां पर छोड़ आए। फिर अक्टूबर में साल 1999 में दोनों भाई एक बार और अमेरिका गए और इस बार वहां पर गैरकानूनी तरीके से तीन लड़के छोड़ आए। तीनों लड़कों को न्यू जर्सी में अवैध ढंग से छोड़ दिया गया जिस काम के लिए दोनों भाईयों ने अच्छी खासी रकम वसूली थी।
वीडियो : कटरीना ने अपने फिल्मी करियर को लेकर किया बडा़ खुलासामेहंदी भाईयों के खिलाफ कुल 31 एफआईआरमानव तस्करी मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 शिकायतें दर्ज हुई थीं। पुलिस दलेर को गिरफ्तार करने में कतरा रही थी फिर दबाव में आकर पुलिस ने दलेर को गिरफ्तार कर ही लिया था। दलेर मेहंदी ने गुस्से में अपने पॉवर के दम पर पूरी पुलिस टीम का वहां से ट्रांसफर करवा दिया था। साल 1999 में अमेरिका में स्टेज शो के नाम पर क्रू मेंबर बता कर तीन लड़कों को अवैध ढंग से वहीं छोड़ आए थे मेहंदी भाई। 30 करोड़ के घर की क्वीन बनी कंगना, यहां जानें इस शानदार बंगले की खासियतें