दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अखबार ने विज्ञापन जगत का सबसे प्रतिष्ठित ABBYS अवार्ड अपने नाम किया है। न्‍यूजपेपर को अपने कैंपेन 'भारी बस्ता' के लिए यह अवार्ड मिला है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। विज्ञापन जगत का ऑस्कर कहे जाने वाले ABBYS अवार्ड में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने भी अपना नाम दर्ज कराया है। आपके पसंदीदा अखबार को 'Cause Marketing' कैटेगरी के अंतर्गत ब्रांज से सम्‍मानित किया गया है। यह अवार्ड न्यूजपेपर को एक बेहद प्रभावी कैंपेन 'भारी बस्ता' के लिए दिया गया है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस कैंपेन के तहत छोटे स्कूली बच्चों पर बढ़ रहे पढ़ाई के बोझ का मुद्दा उठाया था। इसके जरिए स्कूलों और पेरेंट्स दोनों को अवेयर किया गया, ताकि बच्चों के बस्तों का बोझ कम किया जा सके।

दो साल बाद हुआ आयोजन
ABBYS अवार्ड को भारतीय विज्ञापन का ऑस्कर माना जाता है और यह विज्ञापन में रचनात्मक उत्कृष्टता का सम्मान करने के लिए सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड शो में से एक है। इस साल 2 साल के लंबे अंतराल के बाद दक्षिण एशिया के सबसे बड़े विज्ञापन उत्सव गोवाफेस्ट में ABBYS का आयोजन हुआ। यह पुरस्कार 3 दिवसीय एडवरटाइजिंग, मीडिया और मार्केटिंग कार्यक्रम के 15वें सीजन में प्रदान किया गया।


/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Finextlive%2Fvideos%2F467667284139385%2F&show_text=false&width=560&t=0" width="560" height="314" scrolling="no" >

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari