WAN IFRA Asian Digital Media Awards 2022 : दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने जीते दो Wan Ifra अवॉर्ड
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने एक बार फिर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर एंड न्यूज पब्लिशर्स (वैन इफ्रा) के एशियन डिजिटल मीडिया अवॉड्र्स-2022 में दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट को 'ब्रेकिंग न्यूज' इनीशिएटिव के लिए दो अलग-अलग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। दैनिक जागरण- आई नेक्स्ट के सीईओ आलोक सांवल ने नई दिल्ली में आयोजित फंक्शन में दोनों अवॉर्ड रिसीव किए. वैन इफ्रा वर्ल्ड प्रेस की ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन है। अवॉर्ड का आयोजन छठवीं बार किया गया है। यह अवॉर्ड साउथ एशियन रीजन के न्यूज़ पब्लिकेशंस द्वारा आउटस्टैंडिंग डिजिटल मीडिया प्रोजेक्ट्स को रिकग्नाइज करता है।
स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर कोविड-19 रिपोर्टिंग के लिए सिल्वर
ब्रेकिंग न्यूज इनीशिएटिव के अन्तर्गत दो अलग-अलग कैटेगरी में अवॉड्र्स दिए गए हैं। पहली कैटेगरी 'बेस्ट यूज ऑफ शॉर्ट फॉर्म वीडियो' को ब्रॉन्ज अवॉर्ड मिला है। वहीं, दूसरी कैटेगरी 'बेस्ट स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर कोविड-19 रिपोर्टिंग' को सिल्वर अवॉर्ड मिला है। साउथ एशिया के 100 से ज्यादा न्यूज़ पब्लिकेशंस की एंट्रीज के बीच दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट को यह सम्मान मिला है।