Aaj ka Panchang 30 Nov: जानें सोमवार के शुभ मुहूर्त, राहुकाल व दिशाशूल का हाल, घर से दर्पण देखकर बाहर निकलें
Dainik Panchang 30 November, 2020: सोमवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्तार से मालूम होगी।
पढ़ें 30 नवम्बर 2020 दिन-सोमवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:33:11
सूर्यास्तः- सायं 05:00:06
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- कार्तिक माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष Weekly Horoscope 29 Nov To 6 Dec: सिंह,तुला राशि वालों के लिए समय बहुत अच्छा है, वृष,मकर राशि वाले रहेंगे परेशान, जानें सभी राशियों का हाल
तिथिः- पूर्णिमा तिथि 15:00:08 तक तदोपरान्त प्रतिपदा तिथि
तिथि स्वामीः- पूर्णिमा तिथि के स्वामी चन्द्र देव हैं तथा प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं।
नक्षत्रः- रोहिणी 32:30:54 तक तदोपरान्त मृग नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- रोहिणी नक्षत्र के स्वामी चन्द्र हैं तदोपरान्त मृग नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं।
योगः- शिवा 10:44:06 तक तदोपरान्त सिद्ध
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 01:28:00 से 02:46:00 तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
राहुकालः- आज का राहु काल 08:14:00 से 09:32:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में घी नही खाना चाहिए यह तिथि रत्न धारण, शिल्प कार्य और आभूषण धारण करने के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”