अक्‍सर लोग जल्‍दी में ट्रैफिक में रेड लाइट रूल्‍स तोड़कर निकल जाते हैं। इस दौरान उन पर पुलिस की नजर न पड़ने से आसानी से बच भी जाते हैं लेकिन हाल ही में मैसाचुसेट्स के एक युवक को रेड लाइट रूल तोड़ना महंगा पड़ गया। सबसे खास बात तो यह कि उनके खुद के छह साल के बच्‍चे ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। ऐसे में आप भी इसे पढ़ें और आगे के लिए एलर्ट हो जाएं...


यकीन नहीं हो रहाअमेरिका के मैसाचुसेट्स में हाल ही में एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला नजर आया। जहां एक 6 साल का बच्चा रॉबर्ट्स ट्रैफिक रूल को लेकर इतना एलर्ट दिखा कि लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अचानक से कंट्रोल रूम में 911 नबंर पर कॉल आई और दूसरी ओर से एक बच्चे की आवाज सुनाई दी। उस बच्चे ने अपना नाम रॉबर्ट्स बताया। गलती स्वीकार की
पुलिस ने उनसे पूरा माजरा पूछा। उन्होंने भी अपनी गलती स्वीकार की। इसके लिए पुलिस से माफी भी मांगी। पुलिस ने उन पर कोई जुर्माना नहीं लगाया। हालांकि जब उन्हें यह पता चला कि उनके बेटे ने उनकी शिकायत की थी तो वह शॉक्ड हो गए। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि रॉबर्ट्स इतना अवेयर हो चुका है। इसके अलावा वह उनकी सुरक्षा की ओर भी ध्यान देने लगा है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra