Movie review: D Day 4/5 star
एजेंट और सेक्स वर्करहिंदुस्तानी इंटेलीजेंस एजेंट और पाकिस्तानी सेक्स वर्कर के किरदार में अर्जुन रामपाल और श्रुति हासन ने जान डाल दी है. दोनों की मोहब्बत में जख्म हैं, दर्द है जो एक के चेहरे से गायब पर दूसरे के पर नजर आता है लेकिन वह दर्द ही है जो दोनों को करीब ले आता है. रेखा भारद्वाज की आवाज उन लम्हों में और दर्द घोल जाती है. श्रुति हासन आपको तब तक परदे से बांधे रखती हैं जब तक उसे मौत की नींद नहीं सुला दिया जाता है. मौत जो आप अर्जुन रामपाल की आंखों से देखते हैं.
आडवाणी, रितेश शाह और सुरेश नायर का स्क्रीन प्लेत कैरेक्टरर्स को डेवलप होने का मौका देता है. पाकिस्तान में इंडिया के मोस्ट वांटेड की तलाश में पहुंचे रॉ एजेंट में हर किसी को एक्टिंग का भरपूर मौका मिला है. रॉ एजेंट जोया के किरदार में हुमा कुरैशी ने भी अपनी छाप छोड़ी है. ऋषि कपूर ने गैंगस्टर इकबाल सेठ के किरदार में परदे पर एक बार फिर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है.इरफान फिर ढले किरदार में
इरफान खान हमेशा की तरह एक बार फिर अपने किरदार में ढल गए लगते हैं. अपनी बीवी और बच्चे की यादों को समेटे एक इंसान जो सुसाइडल मिशन पर है. इरफान खान की वाइफ के रोल में न्यू कमर श्रीस्वरा ने भी बढि़या काम किया है. रॉ टीम की तीसरी मेंबर हुमा कुरैशी बेहद अपीलिंग नजर आती हैं. गैंगस्टर से एजेंट बने असलम के रोल में आकाश दहिया भी जमते हैं. नसीरुद्दीन शाह रॉ डायरेक्टर अश्वनी राव के रोल में हैं. फिल्म का दूसरा हाफ पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार है.