लगता है बॉलीवुड के यंग फिल्म मेकर्स की कतार में पहले से ही आगे खड़े निखिल आडवाणी किसी और को आसानी से आगे निकलने नहीं देना चाहते. अपनी बाकी की फिल्मों की ही तरह डी-डे में भी उन्होंने जान लगाई है. बेहतरीन एक्टिंग कसी हुई स्टो‍री लाइन और म्यूजिक सारी चीजें फिल्म में एक दूसरे को कांप्लीमेंट करती नजर आती हैं. थ्रिलर मूवी जिसमें एक दर्द भरी लव स्‍टोरी भी साथ चलती है. दाउद सरीखे गैंगस्‍टर इकबाल सेठ को इंडिया लाने के मिशन के इर्द गिर्द बुनी कहानी में कई तार हैं लेकिन सारे आपस में जुड़े हुए.


एजेंट और सेक्स वर्करहिंदुस्तानी इंटेलीजेंस एजेंट और पाकिस्तानी सेक्स वर्कर के किरदार में अर्जुन रामपाल और श्रुति हासन ने जान डाल दी है. दोनों की मोहब्बत में जख्म हैं, दर्द है जो एक के चेहरे से गायब पर दूसरे के पर नजर आता है लेकिन वह दर्द ही है जो दोनों को करीब ले आता है. रेखा भारद्वाज की आवाज उन लम्हों में और दर्द घोल जाती है. श्रुति हासन आपको तब तक परदे से बांधे रखती हैं जब तक उसे मौत की नींद नहीं सुला दिया जाता है. मौत जो आप अर्जुन रामपाल की आंखों से देखते हैं. जबरदस्त एक्टिंग


आडवाणी, रितेश शाह और सुरेश नायर का स्क्रीन प्लेत कैरेक्टरर्स को डेवलप होने का मौका देता है. पाकिस्तान में इंडिया के मोस्ट वांटेड की तलाश में पहुंचे रॉ एजेंट में हर किसी को एक्टिंग का भरपूर मौका मिला है. रॉ एजेंट जोया के किरदार में हुमा कुरैशी ने भी अपनी छाप छोड़ी है. ऋषि कपूर ने गैंगस्टर इकबाल सेठ के किरदार में परदे पर एक बार फिर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है.इरफान फिर ढले किरदार में

इरफान खान हमेशा की तरह एक बार फिर अपने किरदार में ढल गए लगते हैं. अपनी बीवी और बच्चे की यादों को समेटे एक इंसान जो सुसाइडल मिशन पर है. इरफान खान की वाइफ के रोल में न्यू कमर श्रीस्वरा ने भी बढि़या काम किया है. रॉ टीम की तीसरी मेंबर हुमा कुरैशी बेहद अपीलिंग नजर आती हैं. गैंगस्टर से एजेंट बने असलम के रोल में आकाश दहिया भी जमते हैं. नसीरुद्दीन शाह रॉ डायरेक्टर अश्वनी राव के रोल में हैं. फिल्म का दूसरा हाफ पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh