Cyclone Yaas: पश्चिम बंगाल में भारतीय नौसेना की 7 टीमें जुटी, ओडिशा में भी राहत व बचाव कार्य जारी
कोलकाता / ओडिशा (एएनआई)। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास बुधवार सुबह ओडिशा के तट से टकराने के बाद बेहद राैद्र रूप धारण कर चुका है। इसने पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई इलाकों में तबाही मचाई है। ऐसे में शासन से लेकर प्रशासन तक राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर एक्टिव है। पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास के बाद राहत कार्यों में विशाखापत्तनम से भारतीय नौसेना की सात टीमें भी जुटी हैं। भारतीय नौसेना ने गुरुवार को कहा विशाखापत्तनम से 7 भारतीय नौसेना की टीमें, जिसमें 2 डाइविंग और 5 बाढ़ राहत दल (FRT) शामिल हैं, ने पश्चिम बंगाल में 3 अलग-अलग स्थानों-दीघा, फ्रेजरगंज और डायमंड हार्बर में चक्रवात यास के बाद राहत अभियान चलाया है। ओडिशा में भी यास ने मचाई तबाही
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार, अगले कुछ घंटे तक कोलकाता, पूर्वी और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कुछ हिस्सों में बिजली व गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को चक्रवात यास प्रभावित जिलों के 128 गांवों के सभी परिवारों के लिए सात दिन की राहत की घोषणा की। अगले 24 घंटे में सभी प्रमुख सड़कों और 80 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। सीएम पटनायक ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, सामुदायिक संगठनों और पुलिस को भी राहत व बचाव कार्य में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। सीएम ने चक्रवात के दौरान प्रभावित जिलों में निरंतर स्वास्थ्य सेवा के लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया।