दक्षिण-पूर्व अरब सागर से उत्तर की ओर बढ़ा चक्रवात तौकते, गुजरात के तट से टकराएगा, केरल व कर्नाटक में भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, तौकते चक्रवात अरब सागर के मध्य पूर्व तथा दक्षिण पूर्व से उठकर उत्तर की ओर 13 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर भारत की ओर बढ़ गया। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात की वजह से केरल, कर्नाटक, गोवा, कोंकण तथा घाट के इलाकों में मूसलाधार बारिश होगी। सौराष्ट्र तथा कच्छ के इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं। कुछ स्थानों पर भारी बारिश से जलभराव की आशंका बनी हुई है।