कमजोर चक्रवात तौकते पहुंच रहा राजस्थान से UP, हिमाचल व दिल्ली में तूफान के साथ होगी भारी बारिश
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, चक्रवात तौकते के कमजोर होने के बाद उत्तर पूर्व की ओर राजस्थान से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। आईएमडी ने अपनी वेदर रिपोर्ट में बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून दक्षिण अंडमान सागर तथा उससे लगे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व की ओर से 21 मई से बढ़ना शुरू हो जाएगा।बिहार में बन रहा कम दबाव का क्षेत्रआईएमडी का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी में 23 मई को लो प्रेशर बनने के आसार नजर आ रहे हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पछुआ हवाएं चलने के आसार हैं। बिहार से उत्तरी छत्तीसगढ़ में कम दबाव का क्षेत्र बनकर झारखंड की तरफ बढ़ेगा। इसके अलावा पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिंद महासागर तथा दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी तथा आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण बनता नजर आ रहा है।
उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से हिमालय के पश्चिमी इलाकों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा पंजाब व उसके आसपास के इलाकों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। चक्रवात तौकते के कमजोर होने तथा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से इन इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।