Cyclone Dana आज ओडिशा के पुरी तट से टकरा सकता, बंगाल से बिहार तक दिखेगा असर, 10 लाख लोग राहत कैंपों में भेजे गए, 300 ट्रेनें रद
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Cyclone Dana Landfall: चक्रवात दाना तेजी से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है और इसके आज पुरी के नेशनल पार्क ओडिशा के धामरा बंदरगाह के बीच लैंडफॉल की संभावना है। तटीय क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना लो प्रेशर का एरिया डीप डिप्रेशन में बदल गया है और 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। वर्तमान में, चक्रवात पारादीप से 560 किलोमीटर और सागर द्वीप से 630 किलोमीटर दूर स्थित है। तूफान के बड़े प्रभाव की आशंका के चलते 10 लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। पश्चिम बंगाल में सहायता के लिए टास्क फोर्स और कंट्रोल रूम स्थापित किया। एनडीआरएफ की 288 टीमें तैनात की गई हैं
ओडिशा, बंगाल में तूफान के प्रभाव से 300 ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं। ओडिशा, बंगाल, बिहार और झारखंड उन राज्यों में शामिल हैं जो इस बड़े तूफान के प्रभाव के लिए तैयार हैं। पश्चिम बंगाल राजभवन ने लोगों की ओडिशा और पश्चिम बंगाल दोनों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इसके अतिरिक्त, सेना, नौसेना और तटरक्षक बल की बचाव और राहत टीमें हाई अलर्ट पर हैं। राहत कार्यों के लिए तटीय क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 288 टीमें तैनात की गई हैं। चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारवहीं ओडिशा अग्निशमन सेवा महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने चक्रवात 'दाना' से निपटने की तैयारियों पर जोर देते हुए कहा कि उनके पास 182 टीमें हैं। इसमें लगभग 2000 लोग हैं और वे चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बतादें कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने चक्रवात के संभावित प्रभावों और तैयारियों पर चर्चा करने के लिए कल बुधवार को कैबिनेट की बैठक की। उन्होंने बचाव और राहत प्रयासों की देखरेख के लिए नौ मंत्रियों और नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया।