Cyclone Amphan के चलते रामेश्वरम के पंबन पुल पर 'साइक्लोन चेतावनी केज नंबर 2' बंदरगाह अधिकारियों द्वारा जारी कर दी गई है।

रामेश्वरम (एएनआई)। Cyclone Amphan: पंबन बंदरगाह के अधिकारियों ने बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के मद्देनजर पंबन पुल पर 'साइक्लोन चेतावनी केज नंबर 2' जारी की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 'अति गंभीर चक्रवाती तूफान' में और तेजी आने की संभावना है।

Rameswaram: Pamban port authorities have hoisted &cyclone warning cage no. 2&य at Pamban bridge, in view of Very Severe Cyclonic Storm &HAN&य. According to India Meteorological Department (IMD), the storm will intensify further into an Extremely Severe Cyclonic Storm. #TamilNadu pic.twitter.com/C9rUI3dq2s

— ANI (@ANI) May 17, 2020कर रहा है काफी नुकसान

इन &साइक्लोन सिग्नल&य का अर्थ होता है चक्रवाती तूफान आने के संकेत। ये साइक्लोन सिग्नल 1 से 11 नंबर तक ग्यारह कैटेगरी में विभाजित होते हैं। इस बीच बीती रात राज्य के कुछ हिस्सों में आई आंधी और बारिश के बाद रामेश्वरम में मछुआरों की लगभग 50 नौकाओं को नुकसान पहुंचा है। रविवार को विशेष राहत आयुक्त के कार्यालय ओडिशा ने कहा कि संबंधित सरकारी विभागों और 12 तटीय और आस-पास के जिलों को सतर्क कर दिया गया है और चक्रवात अम्फान से आने वाले खतरे की पृष्ठभूमि में आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है।

पहले दे दी थी चेतावनी

पहले भी समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार भारत के मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दे दी थी कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान 'अम्फान' भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। ये भी कहा गया था कि इसके चलते सोमवार से बंगाल के तटीय जिलों में आंधी-तूफान के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार बताया गया था कि यह चक्रवात ओडिशा के पारादीप से लगभग 870 किमी दक्षिण में केंद्रीत है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था।

Posted By: Molly Seth