CWG 2018: 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू राय को गोल्ड और महुली घोष को रजत पदक
जीतू राय को गोल्ड मेडलपुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीतू राय ने गोल्ड पर कब्जा किया है, वहीं इसी गेम में ओम मिथरवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाले जीतू ने 235.1 अंक हासिल किया। इसके बाद मिथरवाल ने क्वालीफिकेशन में 584 का नया रिकॉर्ड बनाया, वहीं इन्होनें फाइनल में 214.3 अंक हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। इसके अलावा इस खेल में ऑस्ट्रेलिया के केरी बेल को सिल्वर पदक मिला, जिन्होंने 233.5 स्कोर किया।फाइनल में जीतू और बाकी खिलाड़ियों का स्कोर
फाइनल मैच में जीतू राय पहले चरण के बाद 100.4 अंक के साथ टॉप पर थे, वहीं मिथरवाल 98.1 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर थे। इसके बाद दूसरे चरण में राय ने 10.3 अंकों के साथ मैच की शुरुआत की। उन्होंने फिर 10.2 स्कोर किया, लेकिन अगले शॉट पर उनका 8.4 स्कोर रह गया। इसके बाद फिर उन्होंने 9.2 स्कोर किया। जबकि मिथरवाल ने 18वें शॉट पर 10.0 स्कोर किया, तब तक राय का स्कोर 8.8 था। इसके बाद मिथरवाल अपने फॉर्म को कंट्रोल नहीं कर पाए और राय ने 10.0 का स्कोर कर गोल्ड मेडल हासिल किया।महिलाओं का प्रदर्शन
10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन भी ठीक रहा। इस खेल में भारत की मेहुली घोष ने सिल्वर मेडल पर निशाना साधा है जबकि अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज जीता है। मेहुली घोष ने आखिरी शॉट में 9.9 पॉइंट का निशाना लगाकर सिल्वर मेडल पर कब्जा किया, जबकि तीसरे स्थान पर अपूर्वी चंदेला ने 225.3 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।