CWG 2018 : भारत को 17वां गोल्ड मेडल दिलाने वाले बजरंग पुनिया का धोनी कनेक्शन
एक तरफा मैच जीतकर सोने पर किया कब्जागोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में शुक्रवार को दिन भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा। नौवें दिन पहले तेजस्विनी, फिर अनीश और अब पहलवान बजरंग ने सोना जीतकर भारत की शान को बढ़ा दिया। 24 साल के बजरंग ने वेल्स के केन चारिग को 10-0 से हराकर एक तरफा जीत दर्ज की। पूनिया ने मैच के शुरुआत में ही अपने विरोधी खिलाड़ी पर बढ़त बना ली थी। शुरू में वह 2-0 से आगे थे और फिर लगातार दो दो अंक लेते रहे। जबकि विपक्षी खिलाड़ी एक बार भी बजरंग को नियंत्रित नहीं कर पाए। इसके बाद बजरंग ने 6-0 और 8-0 के बाद फिर से चारिग को पलटते हुए दो अंक लिए और 10-0 से अपना मैच जीत लिया।
बजरंग के अलावा कुश्ती में मनीष कौशिक ने 60 किग्रा, गौरव सोलंकी ने 52 किग्रा और अमित ने 46 से 49 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल सुनिश्चित कर लिया है अब ये पहलवान फाइनल में गोल्ड मेडल के लिये जंग करते दिखाई देंगे। इनके अलावा महिला वर्ग में भी कुश्ती के 57 किग्रा फ्री-स्टाइल वर्ग में पूजा ढांढा ने सिल्वर मेडल सुनिश्चत करते हुए फाइनल में जगह बना ली है।