यूरोप में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लगाई जा रही सभी कोविड-19 वैक्सीन हर वैरिएंट के खिलाफ असरदार हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि जो भी वैरिएंट खतरनाक समझे जा रहे हैं वैक्सीन सबके खिलाफ कारगर है।


लंदन (राॅयटर्स)। हंस क्लूज ने कहा कि हेल्थ अथाॅरिटीज इलाके में कोरोना वायरस के भारतीय वैरिएंट की वजह से कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि उन्होंने जोर दिया कि वैक्सीनेशन से संक्रमण रोकने में काफी मदद मिलेगी। क्लूज ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि अब तक जिन वैक्सीनों को मंजूरी मिली है, वे सभी कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट्स के खिलाफ कारगर हैं।यूरोपीय रीजन के 26 देशों में फैल चुका भारतीय वैरिएंटफाइजर, माॅडर्ना, एस्ट्राजेनेका तथा जाॅनसन एंड जाॅनसन सहित कई ड्रग मेकर्स की बनाई वैक्सीन से यूरोप के देशों में टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं। क्लूज ने कहा कि कोरोना वायरस का ताजा वैरिएंट बी.1.617 सबसे पहले भारत में पाया गया है। यह अब तक यह आस्ट्रिया से ग्रीस तथा इजराइल से कर्गिस्तान तक डब्ल्यूएचओ यूरोपीय रीजन के 53 में से कम से कम 26 देशों में फैल चुका है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh