प्रेमी करना चाहता था सुसाइड, हिम्मत बढ़ाकर मुश्किल में फँसी गर्लफ्रेंड
20 साल की मिशेल कार्टर का जुवेनाइल कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। मिशेल पर तीन साल पहले अपने बॉयफ्रेंड कोनरेड रॉय की आत्महत्या के मामले में अनैच्छिक हत्या का आरोप है। अभियोजन पक्ष का आरोप है कि मिशेल ने कोनरेड को सहानुभूति बटोरने के लिए आत्महत्या का रास्ता पूरे दबाव के साथ दिखाया था।'
पांच हज़ार साल पुराने मर्डर केस की पुलिस जाँच अब
'मुझे लगा बेटा डिप्रेशन में है'
कोनरेड रॉय की मां ने मंगलवार को कोर्ट में बताया, ''मुझे लगा कि बस मेरा बेटा थोड़ा डिप्रेशन में है। मुझे कोरनेट के सुसाइड करने की जरा भी आशंका नहीं थी।''इस घटना के बाद कार्टर ने कोनरेड की मां को मैसेज भेजा- मैं उससे प्यार करती थी। मैं जानती हूं कि मेरी उम्र अभी कम है लेकिन मैं अपनी ज़िंदगी सिर्फ उसके साथ देखी थी।
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेरीक्लेयर फ्लिन ने आरोप लगाया कि कार्टर ने कोनरेड को प्यादे की तरह इस्तेमाल किया, ताकि वो एक 'दुखी प्रेमिका' के तौर पर लोगों का ध्यान खींच सके।
कोनरेड के वकीलों ने अपील की है कि बोलने की आज़ादी के अधिकार के आधार पर इस केस को खारिज करना चाहिए।लेकिन केस की सुनवाई कर रहे जज ने आदेश दिया कि अमरीकी संविधान के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने वालों को बचाव नहीं हो सकता।
सुसाइड करने के ऑनलाइन तरीके खोजता था कोनरेड
कार्टर के वकीलों ने ये दलील दी कि कोनरेड परिवारिक कलेशों और डिप्रेशन से छुटकारा पाने के लिए ख़ुद अपनी जान लेना चाहता था, जिसे न करने को लेकर कई बार कार्टर ने उसे समझाया।कुछ ऐसे भी दस्तावेज हैं, जो इस बात को बताते हैं कि कोनरेड ने कई बार खुद की जान लेने की कोशिश की थी। वो ऑनलाइन सुसाइड करने के तरीकों के बारे में भी सर्च किया करता था।कोनरेड को मिशेल के भेजे कुछ और मैसेज सुनवाई के दौरान पेश किए गए। ये कुछ यूं थे,तुमने मुझे बताया कि तुम्हारी मां ने कंप्यूटर में सुसाइड से जुड़ी चीजें देखीं और कुछ नहीं कहा। मुझे लगता है कि उन्हें मालूम है कि ये तुम्हारे दिमाग में है और वो भी इसके लिए तैयार हो रही हैं।कोनरेड तुम्हारी मां हमेशा तुम्हें अपने दिल में रखेंगी।जवाब में कोनरेड का मैसेज आता है- Awww। शुक्रिया मिशेल।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk