71 साल की उम्र में बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
100 मीटर लंबा है सिगार
क्यूबा के हवाना में रहने वाले जोस कास्टेलर की उम्र 71 साल है। उम्र के इस पड़ाव में जहां अक्सर लोग शिथिल पड़ जाते हैं, तो जोस ने इस उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। नहीं आई। जोस ने दुनिया का सबसे लंबा सिगार बनाया है जिसकी लंबाई करीब 100 मीटर है।
8 दिन का समय लगा
अब उन्होंने 71 साल की उम्र में करीब 100 मीटर लंबा सिगार बनाया है। इसमें उन्हें आठ दिन का समय लगा। उन्होंने इसके लिए 80 किलो तंबाकू पत्तियों का इस्तेमाल किया। उन्होंने इन पत्तियों को लपेटकर सिगार बनाने के काम को अंजाम दिया। हालांकि उन्हें कठिनाई का भी सामना करना पड़ा। कास्टेलर सिगार बनाने के लिए क्यूबा में काफी लोकप्रिय हैं। वह पिछले करीब 50 साल यह काम करते आ रहे हैं। अब उनका कारखाना म्यूजियम में बदल गया है।
Weird News inextlive from Odd News Desk