CSK vs SRH Match Highlights IPL 2022: धोनी ने सीजन में पहली बार की कप्तानी और चेन्नई जीत गई मैच
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला रविवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके को 13 रन से जीत मिली। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन ही बना पाई। बता दें इस सीजन मैच में धोनी ने पहली बार कप्तानी की और टीम को जीत दिलाई।
एक रन से शतक से चूके रुतुराज
पहले बैटिंग करने आई चेन्नई सुपर किंग्स को ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन काॅनवे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 182 रन जोड़े। हालांकि रुतुराज एक रन से शतक से चूक गए और 57 गेंदों में 99 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से छह छक्के और छह चौके निकले। वहीं काॅनवे ने 55 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की बदौलत सीएसके ने 20 ओवर में 202 रन बनाए।
हैदराबाद को मिली हार
203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को शुरुआत तो अच्छी मिली। पहले विकेट के लिए दोनों ने 58 रन जोड़े। पहला विकेट अभिषेक शर्मा का गिरा जो 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केन विलियमसन 47 रन बनाकर चलते ने। राहुल त्रिपाठी का खाता भी नहीं खुला। जबकि मार्कम ने 17 रन की पारी खेली। हालांकि निकोलस पूरन ने जीत का जज्बा दिखाया और 33 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली जिसमें छह छक्के शामिल थे मगर वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके।