CSK vs RCB Dream11 Team Prediction IPL 2022: आज धोनी और कोहली होंगे आमने-सामने, जानें क्या होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। CSK vs RCB Dream11 Team Prediction IPL 2022 आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार चार आईपीएल मैच 2010 में गंवाए थे और उन्होंने सीजन की शुरुआत में कभी चार नहीं गंवाए हैं। दस टीमों के इस टूर्नामेंट में, वे पहले से ही ऐसी स्थिति में हैं जहां एक और हार उनके सीजन को समाप्त कर सकती है। आज सीएसके का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा जिसकी कमान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में हैं। पिछले सीजन तक डु प्लेसिस सीएसके का हिस्सा थे। मगर अब मुकाबला आमने-सामने का होगा।
डु प्लेसिस का सामना करेंगे सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन डु प्लेसिस की बल्लेबाजी याद आ रही है। रुतुराज गायकवाड़ की चमक इस बार फीकी है। सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर अफसोस जताया, यह दर्शाता है कि चार बार के चैंपियन का आत्मविश्वास डगमगा रहा है। लेकिन गायकवाड़ मोहम्मद सिराज की गति को पसंद करते हैं, बिना आउट हुए तेज गेंदबाज के खिलाफ 147 का स्ट्राइक रेट रखते हैं। उन्होंने तीन पारियों में 162 के स्ट्राइक रेट के साथ वानिंदु हसरंगा का भी सामना किया है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी/तुषार देशपांडे।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेविड विली, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।