CSK vs DC Match HIghlights IPL 2022: चेन्नई ने दिल्ली की राह की मुश्किल, DC को 91 रनों से हराया
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का 55वां मुकाबला रविवार शाम को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें चेन्नई की टीम ने 91 रनों से जीत दर्ज की। सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाएं जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई और 91 रनों से मैच चेन्नई के नाम रहा।
काॅनवे की तूफानी पारी
चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उनके ओपनर बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। रुतुराज और डेवोन काॅनवे की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 110 रन की साझेदारी हुई। हालांकि गायकवाड़ 41 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे मगर काॅनवे तूफानी बैटिंग करते रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 87 रन की इनिंग खेली जिसमें पांच छक्के और सात चौके शामिल हैं। इसके बाद शिवम दुबे ने भी 19 गेंदों में 32 रन बनाए। आखिर में धोनी ने 8 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।दिल्ली के बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का इस मैच में काफी खराब प्रदर्शन रहा। कोई भी बैट्समैन क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया। ओपनर उस भरत 8 रन पर आउट हो गए। वहीं डेविड वार्नर ने 19 रन की पारी खेली। मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। जबकि पंत 21 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पाॅवेल ने तीन तो रिपल पटेल ने 6 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल भी सिर्फ एक रन पर पवेलियन लौटे। आखिर में ठाकुर ने 24 रनों का योगदान दिया मगर जीत के काम न आई। पूरी टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर सिमट गई।