दक्षिण कश्मीर के गुनू इलाके से होकर रविवार की सुबह सुरक्ष बलों का एक काफिला गुजर रहा था। ताभी उनके रास्ते में आईईडी धमाका हो गया। इसमें एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की सूचना है।


श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक लो इंटेंसिटी का एक आईईडी ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने बताया कि इस धमाके में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि यह ब्लास्ट पुलवामा के गुनू इलाके में हुआ। यह इलाका दक्षिण कश्मीर में पड़ता है। अधिकारी ने बताया कि सुबह के समय सुरक्षा बल इस इलाके से होकर जा रहे थे तभी यह धमाका हो गया।सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि धमाके की वजह से सीआरपीएफ जवान के हाथ में जख्म हो गया। हालांकि इसके बावजूद उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। जवान बहुत गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। धमाके के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने हवा में कई राउंड गोलियां दागीं। पुलिस ने बताया कि आईईडी धमाके की जांच चल रही है और इससे जुड़ी अन्य जानकारी का अभी इंतजार है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh