Crispy crunchy kebabs
कबाब के शौकीन जानते हैं कि उन्हें तंदूर पर बनाना हो तो टेक्नीक में थोड़ी सी गड़बड़ी टेस्ट पर कितना असर डालती है. अगर आप घर पर तंदूरी कबाब बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये टिप्स और प्रिकाशंस आपके काम आएंगे...Rules of the skewersस्क्यूअर्स को तंदूरी स्टिक्स भी कहते हैं जिसमें आप डिफरेंट फूड आइटम्स लगाकर सेंकते हैं. स्क्यूअर्स हमेशा आइरन के यूज करने चाहिए और इन्हें यूज करने से पहले हमेशा अच्छे से साफ करना जरूरी है. उसमें कभी भी रस्ट ना लगे इसलिए उसमें वेजिटेबल ऑयल लगाकर कपड़े से साफ करें. अगर आप वुडन स्टिक्स यूज कर रहे हों तो उन्हें यूज करने से पहले दो घंटे के लिए पानी में भिगो दें, इससे वो जलेंगे नहीं.Keep these point
-जब भी तंदूरी कबाब बनाना हो तो उसे हमेशा खुली जगह पर बनाएं.
-स्टिक्स के साथ कबाब पकाते वक्त ये ध्यान दें कि वह ज्यादा गर्म ना हो जाएं. क्रिस्प करने के चक्कर में ओवरकुक करने से बचें.-तंदूरी कबाब पकाने हों तो हमेशा लंप्स वाले चारकोल का ही यूज करें.
-हमेशा कोल को जलाने के लिए मिट्टी के तेल के बजाय न्यूजपेपर का यूज करें ताकि कबाब में तेल की महक ना आए.-स्टिक में कबाब बीचोबीच फंसे होने चाहिए न कि साइड से. इससे वह हर ओर से बराबर पकेंगे.
-सीफूड जल्दी पकता है इसलिए उसके साथ ऐसे वेजीटेबल्स लगाएं जो जल्द ही पक जाते हैं और साथ ही सब्जियों को साइज में भी पतला काटें. वहीं चिकन और लैंब पकने में काफी टाइम लेते हैं इसलिए वेजीटेबल्स को बड़े चंक्स में काटें.