खबर है कि स्‍पेन में रोमन कैथोलिक चर्च के पास दस पादरियों के खिलाफ यौन शोषण का मामला सामने आया है. पादरियों के खिलाफ ऐसा मामला सामने आने के बाद से अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर हड़कंप मच गया है. फ‍िलहाल मामले को लेकर ग्रैनेडा के न्यायाधीश ने सुनवाई शुरू कर दी है.

क्या है मामला
पूरे मामले को लेकर जानकारी मिली है कि वर्ष 2004-2007 के बीच चार किशोरों के साथ इन पादरियों के यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है. मामले के प्रकाश्ा में आते ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अचानक से हड़कंप मच गया है. मामले को इसलिये भी ज्यादा गंभीरता के साथ लिया जा रहा है क्योंकि बच्चों के यौन शोषण के साथ धर्म के पुजारियों का नाम जुड़ा है.
 
पोप फ्रांसिस मांग चुके हैं माफी
बताया जा रहा है कि मामले में एक पोप फ्रांसिस ने पीड़ित से पहले ही माफी मांग ली थी. फिलहाल उक्त पीड़ित की उम्र 24 वर्ष है. उस युवक ने पोप के खिलाफ शोषण को लेकर पत्र लिखा था. उसके बाद पोप ने उससे माफी भी मांग ली थी. गौरतलब है कि बच्चों के साथ यौन शोषण की घटना को लेकर अब पोप ने इसे बर्दाश्त न किये जाने की शपथ ली है. अभी इस पूरे मामले को लेकर पोप ने गिरजाघर प्रबंधन को जांच के आदेश दे दिये हैं. फिलहाल अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. संदिग्ध अभी जमानत पर रिहा हैं.
 
किया जा रहा है घटना को छिपाने का प्रयास
यौन शोषण के मामले में आरोपी बताये जा रहे पादरियों को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि उन्होंने पीड़ितों को घर पर भी बुलाया था. उसके बाद यह घटनाक्रम हुआ है. घटना को पीड़ित वेटिकन की असफलता ही मानते हैं. उनका यह भी मानना है कि घटना को हर तरह से छिपाने का प्रयास किया जा रहा है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma