आखिर कौन हैं हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत के शतक की ख़ास बातें
हरमनप्रीत कौर ने 12 चौके और दो छक्के की मदद से 90 गेंदों में शतक लगाया। यह कौर का यह तीसरा एक दिवसीय शतक है। इसके साथ ही यह महिला एक दिवसीय क्रिकेट का पांचवा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है।
पंजाब के मोगा में 8 मार्च 1989 को जन्मीं हरमनप्रीत कौर क्रिकेट के अलावा फिल्मों, गाने और कार चलाने की शौकीन हैं। बॉलीवुड फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, वो कई बार देख चुकी हैं।
हरमनप्रीत कौर ने अपना पहला वनडे 2009 में खेला। 2013 में इंग्लैंड के विरुद्ध वर्ल्ड कप मैच में शतक जड़कर उन्होंने महिला क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी।
जब युवराज की बदमाशी पर बोले भज्जी, ‘ओए क्या देख रहा है मेरे फोन में’
दाएं हाथ की 28 वर्षीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर लीक से हटकर चलने के लिए जानी जाती हैं।मध्यक्रम की विस्फोटक बल्लेबाज़ हरमनप्रीत को एक साथ तीन-तीन बिग बैश लीग की टीमें साइन करना चाहती थीं।हालांकि उन्होंने सिडनी थंडर्स को चुना। सिडनी थंडर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाली वो पहली भारतीय (महिला या पुरुष) क्रिकेटर बनीं।हरमनप्रीत सरे स्टार्स से जुड़ने वाली भी पहली भारतीय बनीं।साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए भारत ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी। हरमनप्रीत ने इस मैच में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हुए 31 गेंदों पर 46 रन जड़े थे।साल 2013 में हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्तानी कर चुकी हैं। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ तब मिताली राज को आराम दिया गया था। साल 2016 में हरमनप्रीत कौर को मिताली राज की जगह भारतीय टी20 टीम की बागडोर सौंप दी गई।ये पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ विराट का फैन सारी दुनिया के सामने कहा कोहली हैं बेस्ट क्रिस गेल के डांस चैलेंज का सनी लियोन ने दिया ऐसा जवाब, जो आपको दीवाना कर देगाCricket News inextlive from Cricket News Desk