इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है। जिसमें हाल ही में इस रिकॉर्ड लिस्‍ट में मुंबई इंडियंस टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह क्रिकेटर स्‍मिथ का विकेट लेकर शामिल हो गए हैं। अब आप सोच रहें होंगे कि हरभजन सिंह ने क्‍या उपलब्‍धि हासिल कर ली है तो जानने के लिए पढ़े ये पूरी खबर...


एक बड़ी उपलब्धि हासिलइन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल का दसवां सीजन चल रहा है। इस दौरान कल सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला हो रहा था। इस दौरान मुंबई इंडियंस टीम के ऑफ स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के स्टीवन स्मिथ को 17 रनों पर बोल्ड कर दिया था। स्टीवन स्मिथ के रूप में हरभजन सिंह का यह टी20 क्रिकेट में 200 विकेट था। हरभजन ने अपने 225 वें मैच में यह एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। इस मैच से पहले हरभजन सिंह ने 224 मैचों में 25.77 की औसत से 199 विकेट लिए थे।भारत में तीसरे नंबर पर
ऐसा करके हरभजन सिंह दुनिया के 19वें गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में टॉप थ्री पर नजर डालें तो कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का नाम शामिल है। वह 344 मैचों में खेलते हुए 367 विकेटों के साथ सबसे आगे है। इसके बाद लसिथ मलिंगा दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर यासिर अराफात का नाम शामिल है। वहीं भारत की लिस्ट देखें तो हरभजन सिंह तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भारत के अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के समूह में शामिल हैं। अमिता मिश्रा 176 मैचों में 208 विकेट ले चुके हैं। वहीं अश्विन के नाम 195 मैचों में 200 विकेट दर्ज है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra