बर्फ से ढका हुआ है पूरा मैदान, जहां खेला जाएगा 2019 वर्ल्ड कप फाइनल
कानपुर। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड कप की शुरुआत दो महीने बाद होगी। इस बार यह टूर्नामेंट इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित किया जाएगा। 45 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। फाइनल मुकाबला लदंन के लाॅर्ड्स मैदान पर 14 जुलाई को खेला जाएगा। हालांकि खिताबी मुकाबला होने में काफी वक्त है मगर उससे पहले लाॅर्ड्स मैदान का नजारा देख लें तो आपको काफी हैरानी होगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप ने शुक्रवार को अपने अफिशल ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने बर्फ से ढके लाॅर्ड्स मैदान की तस्वीर फैंस के साथ साझा की।
Does anyone know the weather forecast for 14 July? 😜 pic.twitter.com/dhH4cZTB1A— Cricket World Cup (@cricketworldcup)
जम गया लाॅर्ड्स का मैदान
इस फोटो को शेयर करते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा। वह पूछते हैं, 'सफेद चादर में लिपटे लाॅर्ड्स मैदान का मौसम 14 जुलाई को कैसा होगा।' इस पोस्ट के बाद क्रिकेट फैंस यह सोचने पर मजबूर हो गए कि यहां वर्ल्ड कप फाइनल कैसे खेला जाएगा। वैसे आपको बता दें जुलाई तक इंग्लैंड में गर्मी पड़ने लगेगी। ऐसे में यहां मैच आसानी से खेले जा सकते हैं।
अभी जारी हुआ था वार्म अप मैच
बताते चलें कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2019 का शेड्यूल तो पहले जारी कर दिया था। हाल ही में वार्म अप मैचों का शेड्यूल भी रिवील किया गया है। 30 मई से शुरु होने जा रहे वर्ल्ड कप 2019 से पहले सभी टीमें वार्म अप मैच खेलेंगी। ये मैच 24 मई से 28 मई के बीच खेले जाएंगे। सारे मैच इंग्लैंड और वेल्स में होंगे। जो टीमें इन वार्म आप मैचों में हिस्सा लेंगी, उनमें पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान शामिल हैं।
The official #CWC19 warm-up fixtures have been revealed!
➡️ https://t.co/7KzQbB2UZp pic.twitter.com/uUZFZLa03n— Cricket World Cup (@cricketworldcup)
भारत को खेलने होंगे दो मैच
टीम इंडिया को दो वार्म अप मैच खेलने होंगे। पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 मई को ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भारत को कार्डिफ वेल्स स्टेडियम में 28 मई को दूसरा मैच खेलना होगा।
वर्ल्ड कप 2019 : 24 मई से शुरु होंगे वार्म आप मैच, जानें भारत कब और किसके साथ खेलेगा
2019 में 16 देशों में खेले जाएंगे 24 वर्ल्ड कप, क्रिकेट विश्व कप में पहली बार होगा ऐसा